सड़कों किनारे सफाई की हकीकत देखने पहुंचे नगर निगम के अफसर

जालंधर| सोम वार को नगर निगम के अफसरों ने सड़कों का दौरा कर सफाई की स्थिति देखी। सहायक आयुक्त विक्रांत वर्मा और कॉर्पोरेशन इंजीनियर सुखविंदर सिंह ने अमृतसर बायपास से सलेमपुर रोड, अमृतसर बायपास से बुलंदपुर रोड तथा गदईपुर रोड से बिस्त दोआब क्रॉसिंग तक के इलाकों का दौरा किया। सड़क किनारे कूड़े के ढेर की समस्या मिली। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इस कचरे को साफ करवा दिया जाएगा।