नगर कीर्तन आज, अलास्का, किशनपुरा चौक समेत 20 पॉइंट्स पर सुबह 9 से रात 10 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
भास्कर न्यूज | जालंधर दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर शुक्रवार, दो जनवरी को नगर कीर्तन सजाया जाएगा। इसके लिए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन के लिए सुचारू व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए रूट प्लान जारी किया है। मुख्य नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मोहल्ला गोबिंदगढ़ से अरदास के बाद पूरी शान-ओ-शौकत के साथ शुरू होगा। नगर कीर्तन की अगुवाई पंज प्यारे करेंगे। पालकी साहिब के पीछे बड़ी संख्या में रागी जत्थे, स्कूली बच्चे, बैंड पार्टियां और निहंग सिंह अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। पूरे रास्ते विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा लंगर और जलपान की व्यवस्था की गई है। नगर निगम और पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था और सफाई के लिए विशेष टीमें तैनात की हैं। जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नगर कीर्तन के मार्ग पर जाने के बजाय वैकल्पिक लिंक रास्तों का चुनाव करें। रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड जाने वाले यात्रियों को अपने घर से समय से थोड़ा पहले निकलने को कहा है, क्योंकि मुख्य रास्तों पर भीड़ होने की संभावना है। गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंज पीर चौक, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा (अड्डा होशियारपुर), माई हीरा गेट, भगवान वाल्मीक गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीक चौक, रैनक बाजार अंत में मिलाप चौक पर इसका समापन होगा।



