जालंधर| चिंतपूर्णी (ब्रह्म अखाड़ा) प्रबंधक कमेटी, बिक्रमपुरा में नववर्ष का स्वागत श्रद्धा, भक्ति के साथ किया गया। सुबह से लेकर शाम तक भजन मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुति दी। स्त्री सत्संग सभा ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभा की रजनी भसीन, रेनू नायर, नीरू कपूर, रानी शर्मा, भोली बंसल, नीरू महिंद्रू, ममता वर्मा और रजनी शारदा की उपस्थिति एवं समर्पण सराहनीय रहा। कमेटी सचिव और अधिवक्ता अनिल पाठक ने कहा कि नववर्ष का स्वागत भक्ति और सेवा भाव के साथ करने से श्रेष्ठ कोई और तरीका नहीं हो सकता। कमेटी अध्यक्ष जवाहर सहगल ने श्रद्धालुओं को नए साल की शुभकामनाएं दीं। यहां भगवान दास खोसला, रजनीश, अशोक मजीठा, अश्वनी गुप्ता, श्याम लाल, राकेश थापर, योगेश्वर शर्मा, मदन लाल बाहरी, करण खोसला आदि मौजूद रहे।



