रामामंडी में ऑफिस का उद्घाटन, जन सुविधा केंद्र के रूप में होगा संचालित
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
जालंधर |आम आदमी पार्टी के सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली के कार्यालय का उद्घाटन वीरवार को लोकसभा सदस्य अशोक मित्तल ने किया। यह कार्यालय रामामंडी मेन मार्केट में खोला गया है और इसे जनसुविधा केंद्र के रूप में संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड नंबर 6, 7 और 8 की वेलफेयर सोसायटियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में मेयर वनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सुभाना, लोकसभा इंचार्ज रमनीक सिंह रंधावा, योजना बोर्ड के जिला इंचार्ज अमृतपाल सिंह, चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी, पूर्व मेयर जगदीश राजा, रमेश मित्तल, डॉ. बलजीत सिंह जोहल और काकू आहलूवालिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर नितिन कोहली ने कहा कि जनसुविधा केंद्र में आने वाले लोगों की समस्याओं को केवल सुना ही नहीं जाएगा, बल्कि उनके समाधान के लिए ठोस और प्रभावी व्यवस्था भी की जाएगी। कार्यक्रम में असविंदर बिल्ला, मनमोहन सिंह राजू, लगनदीप सिंह, त्रिलोक सिंह सरन, परवीन पहलवान, अमरदीप कीनू, विक्की तुलसी, शिवम शर्मा, अरुण सैनी, हैप्पी मिन्हास, नरेश शर्मा, तरनदीप सिंह सनी, डॉ. राजेश बब्बर, परवीन पब्बी, जतिन गुलाटी और सुभाष शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।



