साहिब-ए-कमाल के प्रकाश पर्व पर रायवाल दोनां में चली संगत

भास्कर न्यूज | मेहतपुर साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाशोत्सव के अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में पांच प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन की शुरुआत गुरुद्वारा हाल्टी साहिब से हुई, जो दशमेश कॉलोनी, मॉडल टाउन, क्वार्टर्स, मेन बाजार, शाहपुर और खुर्रमपुर की गलियों से होता हुआ पुनः गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ। नगर कीर्तन के दौरान संगत की सेवा के लिए विभिन्न स्थानों पर लंगर लगाए गए। प्रसिद्ध ढाडी हरनेक सिंह बुलंदा ने ढाडी वारें गाकर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन की सेवा स्टेज सेक्रेटरी सुखविंदर सिंह ढिल्लों ने बखूबी निभाई। इस अवसर पर इनफोटेक पंजाब की डायरेक्टर बीबी रणजीत कौर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सजाए गए दीवान में बच्चों ने कविताएं सुनाईं, वहीं गुरुद्वारा साहिब के जत्थे द्वारा कीर्तन एवं ढाडी दीवान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुरुद्वारा बेर साहिब के अध्यक्ष साधु सिंह, सुखविंदर सिंह फौजी, रछपाल सिंह, नरिंदर सिंह बाजवा, सतनाम सिंह, सोनू, परमिंदर सिंह, संतोख सिंह, गुरमुख सिंह, बिक्रमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमरपाल सिंह, कुलविंदर सिंह, बलविंदर सिंह जोसन, बलजीत सिंह साबी, हरबंस सिंह, संजीव मौजूद थे। जालंधर| साहिब-ए-कमाल साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा, गांव रायवाल दोनां में श्रद्धा और उत्साह के साथ नगर कीर्तन सजाया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारा साहिब में अरदास उपरांत नगर कीर्तन का शुभारंभ किया गया, जो पूरे नगर की परिक्रमा करते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब में आकर संपन्न हुआ। नगर कीर्तन की अगुवाई सिख मिशनरी कॉलेज सर्किल, जालंधर के इंचार्ज बलजीत सिंह के नेतृत्व में कॉलेज के विद्यार्थियों ने की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में पांच प्यारे सजाए गए, जिन्होंने पूरे नगर कीर्तन का नेतृत्व किया। बच्चों ने गतके के जौहर दिखाकर संगत को भावविभोर कर दिया। प्रिंसिपल मनदीप सिंह, बीबी अमृतपाल कौर एवं सभी जत्थों को सिरोपाओ भेंट किया ।