जालंधर| पीसीएमएसडी कॉलेज फॉर विमेन के कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग द्वारा छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को पंजाब स्टार्टअप एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम तथा पंजाब स्टार्टअप ऐप की जानकारी देना था। प्रोग्राम के दौरान एआई-पावर्ड लर्निंग, रियल-वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स, मेंटरशिप सपोर्ट और साप्ताहिक माइलस्टोन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के उद्देश्यों में छात्राओं के बीच इनोवेशन, क्रिएटिविटी और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना तथा उन्हें बिजनेस जगत में सफलता के लिए आवश्यक कौशल और उद्यमी मानसिकता प्रदान करना शामिल है। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश बुधिया, विनोद दादा और प्रिंसिपल डॉ. पूजा पराशर ने विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम वास्तविक दुनिया के अनुभव, सशक्त मेंटरशिप सपोर्ट और कम लागत वाले स्टार्टअप विकल्पों पर आधारित है, जिससे यह उन छात्राओं के लिए एक आकर्षक अवसर बन गया है जो करियर के रूप में उद्यमिता को अपनाना चाहती हैं।



