मां बगलामुखी धाम में किया शांति हवन

जालंधर| शिव शक्ति मां बगलामुखी धाम फगवाड़ा रोड में भक्तों ने मां बगलामुखी शांति हवन करवाया। धाम के अध्यक्ष पं. विजय शास्त्री ने कहा कि माता-पिता से बढ़कर कोई दर्जा नहीं है। भगवान अगर कहीं हैं तो आपके घर में बैठे आपके मां-बाप हैं। उनकी सेवा कर लो, उनको खुश रखो तो परमात्मा खुश हो जाएगा। कार्यक्रम के अंत में भक्तों ने देवी-देवताओं को भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां पंडित बनवारी शर्मा, प्रिया संतोष गोगी, संगीता चतुर्वेदी, सविता शर्मा, चरणजीत कौर, रंजना, हरप्रीत सिंह जॉन वर्मा, आचार्य पंडित भोला चतुर्वेदी, परमजीत सिंह अन्य मौजूद रहे।