नेशनल हाईवे पर जान जोखिम में डाल रहे लोग

जालंधर | रैनक बाजार में एंट्री रोड की हालत खराब है। यह सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है। भगवान वाल्मीकि महाराज चौक से इस बाजार को गाड़ी मोड़ते ही झटके लगते हैं। ट्रैफिक की रफ्तार भी कम होती है। पुराने बाजारों में सड़कों के निर्माण पर निगम ध्यान दे। -सुखविंदर सिंह, दुकानदार जनता की आवाज कॉलम के जरिए आप भी अपने आसपास की समस्याओं को आवाज दे सकते हैं। जुड़ने के लिए 91493-84257 पर वॉट्सएप करें। jantakiawazjb@gmail.com पर ई-मेल करें।