भास्कर न्यूज | जालंधर बस्ती बावा खेल के राजन नगर में नशा तस्कर नरिंदर कुमार उर्फ बाबा के अवैध निर्माण को गिराया गया। मंगलवार सुबह एसीपी आतिश भाटिया व सहायक टाउन प्लानर सुखप्रीत कौर और एसएचओ जय इंदर सिंह अपनी टीम के साथ राजन नगर में पहुंचे। यहां एरिया को सील कर जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण गिराया गया। एसीपी ने कहा- नरिंदर पर कुल 14 केस दर्ज है। इनमें 5 केस नशा तस्करी के है। उन्होंने पब्लिक से अपील की है कि वह नशा बेचने वाले की सूचना दे, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।



