जालंधर | शहर की मेन सड़क के किनारे साइड गहरी हो जाने के कारण गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन चालकों के लिए हादसों का खतरा बना हुआ है। मेन सड़क और कच्चे किनारे का स्तर समान न होने से यह गड्ढा और अधिक खतरनाक हो गया है। संतुलन बिगड़ने की स्थिति में वाहन नीचे गिरने की आशंका बनी रहती है। खासकर रात के समय या भारी ट्रैफिक के दौरान, जब चालक वाहन को साइड में लेते हैं, तो उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता। जलभराव के दौरान स्थिति और गंभीर हो जाती है, क्योंकि गड्ढे पानी में छिप जाते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क के किनारों को समतल करने का काम जल्द किया जाए। -राजन मल्होत्रा, प्रताप बाग



