जालंधर| गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा अर्बन एस्टेट फेज-1 में दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस अवसर पर अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए और दीवान सजाए गए। सजे दीवान में सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी भाई कुलदीप सिंह के अलावा भाई सरबजीत सिंह, भाई रविंदर सिंह, भाई अवतार सिंह, स्त्री सत्संग सभा, अर्बन एस्टेट के बच्चों और अन्य रागी जत्थों ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। कथावाचक भाई अवतार सिंह फौजी, निर्विंदर सिंह और ज्ञानी जयदीप सिंह ने गुरमत विचारों से अपनी हाजिरी लगवाई । इस दौरान प्रधान हरमिंदर सिंह ने संगत को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए उनके बताए गाए मार्ग पर हमेशा चलने के लिए प्रेरित किया। यहां हरदीप सिंह, मनमोहन सिंह, पीएस खरबंदा, सुखप्रीत सिंह, सहज प्रीत सिंह, लक्की बेदी, सिमरप्रीत सिंह ढींगरा, प्रभलीन सिंह, एनपी सिंह, दविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह सचदेवा, प्रभ सिमरन सिंह मौजूद रहे।



