प्रकाश पर्व पर सुख-समृद्धि के लिए अरदास की

जालंधर| श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व पर इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार, गुरुद्वारा साहिब बस्ती दानिशमंदा, गुरुद्वारा साहिब लसूड़ी मोहल्ला सहित अन्य धार्मिक स्थलों में गुरमत समागम आयोजित किए गए। इन समागम में अतुल भगत ने जालंधर वेस्ट क्षेत्र के विभिन्न गुरुद्वारों में माथा टेककर नतमस्तक हुए और गुरु महाराज से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की अरदास की। उन्होंने कीर्तन श्रवण किया और लंगर सेवा में भी सहभागिता निभाई। उन्होंने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन त्याग, साहस, समानता और मानवता की सेवा का अद्भुत उदाहरण है। गुरु साहिब ने समाज को अन्याय के विरुद्ध खड़े होने, सत्य के मार्ग पर चलने और सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया, जो आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। अलग-अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों ने अतुल भगत को गुरु घर की आशीश सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।