गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में की सरबत के भले की अरदास

जालंधर| गुरुद्वारा नौवीं पातशाही दुख निवारण साहिब गुरु तेग बहादर नगर में श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सुबह और शाम को दीवान सजाए गए। सुबह के दीवान की शुरुआत अमृत वेले से श्री आसा की वार के कीर्तन से हुई। उसके बाद सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी भाई दविंदर सिंह, भाई कमलजीत सिंह और भाई करनजीत सिंह के अलावा भाई गुरपिंदर सिंह, भाई बरिंदर सिंह, भाई फतह सिंह, स्त्री सत्संग सभा व अन्य रागी जत्थों ने गुरबाणी के मनोहर कीर्तन से संगत को आनंद विभोर किया। ज्ञानी बलजीत सिंह खालसा, एडवोकेट जसजीत कौर और चेयरमैन जत्थेदार जगजीत सिंह खालसा ने गुरमत विचारों से संगत को रूबरू करवाया। शाम के समय गुरमत समागम की शुरुआत श्री रहिरास साहिब के पाठ से हुई। भोग के बाद गुरु के लंगर भी बांटे गए। इस अवसर पर प्रधान कंवलजीत सिंह टोनी, संरक्षक जसविंदर सिंह मक्कड, चेयरमैन जत्थेदार जगजीत सिंह, मनजीत सिंह ठुकराल, परमजीत सिंह कानपुरी, कंवलजीत सिंह ओबेरॉय, जोगिंदर सिंह, रविंदर सिंह, मनजोत सिंह पटवारी, परमजीत सिंह पहलवान, दलजीत सिंह, हरजिंदर सिंह लैंडलार्ड, हरदीप सिंह, रविंदर सिंह, सुरजीत मौजूद थे।