जालंधर | पठानकोट चौक स्थित पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन (पीएसपीसीएल) ईस्ट डिवीजन के कार्यालय में सोमवार को धार्मिक श्रद्धा के साथ प्रकाश पर्व पर कीर्तन दरबार सजाया गया। इस अवसर पर रागी जत्थों द्वारा गुरु की महिमा का गुणगान किया गया। ईस्ट डिवीजन के एक्सईएन सन्नी भागरा ने बताया कि नए साल के आगमन और प्रकाश पर्व पर अरदास की गई है कि नया साल सभी बिजली कर्मचारियों के लिए सुरक्षित रहे और पूरा साल सुख-शांति व प्रगति के साथ बीते। कीर्तन दरबार की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया। इस धार्मिक समागम में चीफ इंजीनियर नॉर्थ जोन देश राज बांगड़, गुलशन कुमार चोटानी, योगेश कपूर, एसपी सोंधी, जसविंदर सिंह, जसपाल सैनी, जसपाल सिंह पॉल, गुरप्रीत सिंह, इंदरमोहन सिंह, मनिंदर सिंह, बलवंत सिंह भुल्लर, गोपाल कृष्ण, राजीव कुमार, रुपिंदर शर्मा, प्रदीप सैनी, नवीन भगत, कमलप्रीत गिल, नीरज पाठक, ज्ञान चंद मौजूद रहे।



