पंजाबी टैक्सी ड्राइवर ने जान पर खेल सवारी अस्पताल पहुंचाई:कनाडा में बर्फ पर दौड़ाई टैक्सी, महिला की सेफ डिलिवरी, बच्ची को जन्म दिया

कनाडा में रहते पंजाबी ड्राइवर ने अपनी जान पर खेलकर महिला को टाइम रहते अस्पताल पहुंचाया। कनाडा में पंजाबी टैक्सी ड्राइवर की इस बहादुरी की चर्चा है। टैक्सी ड्राइवर की पहचान पंजाब के रहने वाले हरदीप सिंह तूर के रूप में हुई है। उसके होम एड्रेस का पता नहीं चल पाया है। हालांकि हरदीप ने बताया कि वह कनाडा में कई साल से टैक्सी चलाता है। उसे गर्व है कि उसने समय रहते एक महिला को यहां की बर्फीली सड़कों पर टैक्सी चलाते हुए अस्पताल पहुंचाया। ये उसके लिए सुकून की बात है कि महिला ठीक है और उसने बच्ची को जन्म दिया है। हालांकि मुझे वहां से कहीं और जाना था इसलिए मैं बच्ची का नाम नहीं पूछ पाया। वाहेगुरु ने उसे उस महिला की मदद के लिए भेजा। इसकी बहुत खुशी है। इस घटना के बाद से बहुत से लोग उसे फोन कर रहे हैं। वह रातों-रात यहां पर चर्चा में आ गए हैं। टैक्सी ड्राइवर तरुणप्रीत ने बताया-