रोड सेफ्टी मंथ शुरू, ट्रैफिक नियमों के बारे लोगों को किया जागरूक

जालंधर | स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिशनर पंजाब की अगुआई में प्रदेश भर में रोड सेफ्टी मंथ मनाया जा रहा है। इसके तहत आम लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियों को भी सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी। जिला प्रशासकीय कॉम्पलेक्स स्थित आरटीओ कार्यालय के बाहर 1 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाए जाने वाले रोड सेफ्टी मंथ को लेकर एक जागरूकता बोर्ड लगाया गया है। इस बोर्ड पर लोगों से हस्ताक्षर करवाकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया जा रहा है, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके। इस अवसर पर आरटीओ अमनपाल सिंह, एटीओ विशाल गोयल सहित आरटीओ कार्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।