आरटीओ ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर किन्नर का हंगामा:कर्मचारियों पर पक्षपात और मनमानी के लगाए आरोप,ट्रैक सफाई खूद नहीं करवाई,फेल हमें कर रहा
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
जालंधर में आरटीओ ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर उस समय हंगामा हो गया। जब किन्नर समुदाय की एक सदस्य ने टेस्ट लेने वाले कर्मचारियों पर पक्षपात और मनमानी के गंभीर आरोप लगाए। हंगामे के कारण कुछ देर के लिए टेस्ट प्रक्रिया भी प्रभावित रही। किन्नर का आरोप है कि ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर जगह-जगह घास उगी हुई है। ऐसे में जब अभ्यर्थी टेस्ट देने के लिए ट्रैक पर गाड़ी लेकर जाते हैं तो उन्हें यह कहकर फेल कर दिया जाता है कि गाड़ी घास में चली गई। उन्होंने कहा कि यह समस्या रोजाना कई लोगों के साथ हो रही है, लेकिन अधिकतर लोग डर के कारण अपनी आवाज नहीं उठा पाते।उन्होंने बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ ड्राइविंग टेस्ट के लिए ट्रैक पर आई थीं। पहले प्रयास में उनके दोस्त को यह कहकर फेल कर दिया गया कि गाड़ी लग गई है। जब उन्होंने कर्मचारियों से वीडियो फुटेज दिखाने को कहा तो टेस्ट लेने वाले कर्मचारी ने मना कर दिया।किन्नर का कहना है कि जब वे दूसरी बार टेस्ट देने आए तो इस बार उन्हें यह कहकर फेल कर दिया गया कि गाड़ी की पार्किंग सही तरीके से नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि हर बार टेस्ट फीस देना सभी के लिए संभव नहीं है। जब इस बारे में कर्मचारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया।किन्नर ने कहा कि ड्राइविंग टेस्ट देने आने वाला हर व्यक्ति पढ़ा-लिखा नहीं होता, ऐसे में कर्मचारियों को अभ्यर्थियों को सही तरीके से समझाना चाहिए। उन्होंने आरटीओ प्रशासन से निष्पक्ष जांच और पारदर्शी तरीके से टेस्ट प्रक्रिया लागू करने की मांग की है।



