बीएसएफ चौक में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए आरटीओ बोले- कोहरे में रफ्तार कम रखें

भास्कर न्यूज | जालंधर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और आम लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सहयोग से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) अमनपाल सिंह द्वारा बीएसएफ चौक पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस दौरान सड़क सुरक्षा नियमों की महत्ता को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए आरटीओ ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर सभी के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से सरकार और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले निर्देशों का पालन करने की अपील की, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के दौरान जिले भर में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए और भी कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर सहायक परिवहन अधिकारी विशाल गोयल और कमलेश कुमारी ने भी लोगों को सड़क सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, तथा निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने पर जोर दिया। अधिकारियों ने लोगों से शराब पीकर वाहन न चलाने और कोहरे के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की।