एससी/बीसी यूनियन ने करवाया सम्मान समारोह

जालंधर| डॉ. अंबेडकर भवन में एससी /बीसी अध्यापक यूनियन की जालंधर इकाई द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया। वहीं इसी के साथ नए साल का कैलेंडर भी रिलीज किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण सिंह दुग्गा, जनरल सचिव लक्ष्मण सिंह नबीपुर व बलविंदर सिंह ने की। इस दौरान जिला अध्यक्ष हरबंस लाल की पूरी टीम ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर स्टेट कमेटी की ओर से नए साल का डॉ. बीआर अंबेडकर को समर्पित कैलेंडर जारी किया गया। इसी के साथ 2025 में मास्टर कैडर से लेक्चरर पद पर प्रमोट हुए अध्यापकों को सम्मानित किया। इस प्रोग्राम में गुरमेश लाल हीर, सुखविंदर पाल, मदन मंड, सुनील कुमार, वित्त सचिव सुखचरण कुमार, हरबंस लाल परजियां, गुरदेव राम चिट्टी, राकेश कुमार, प्रिंसिपल अशोक कुमार बसरा, मुख्य अध्यापिका सुरिंदर कौर, सरोज बाला, पवन कुमार, अमरजीत सिंह मौजूद रहे।