सिविल अस्पताल में सीवर लाइन अपग्रेड का काम धीमी गति से चल रहा, लोग परेशान
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
जालंधर | लम्मा पिंड चौक की सर्विस रोड की हालत बदहाल है। इस सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जो हल्की बारिश होते ही जलमग्न हो जाते हैं। ऐसे में सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों को आने-जाने में मुसीबत होती है। गड्ढों में पानी भरा होने के कारण उनकी गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। रात के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जलभराव की वजह से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है। -मोहित, लम्मा पिंड जालंधर | सिविल अस्पताल में सीवर लाइन अपग्रेड का काम चल रहा है। इस दौरान जगह-जगह मैनहोल बनाए जा रहे हैं। ऐसे में रात के समय वाहन चालकों और तीमारदारों के लिए हादसों का खतरा बना हुआ है। व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी हो रही है। आसपास न तो उचित बैरिकेडिंग है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। कम रोशनी के कारण खुले या अधबने मैनहोल दिखाई नहीं देते, जिससे गंभीर हादसों की आशंका बनी रहती है। -कुलदीप, उधम सिंह नगर जालंधर | जालंधर के ऐतिहासिक बर्ल्टन पार्क में स्पोर्ट्स हब का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं दूसरी ओर पार्क का एक हिस्सा कूड़े के डंप में तब्दील हो चुका है। पार्क के भीतर लगा गंदगी का ढेर इसकी सुंदरता को बिगाड़ रहा है। कचरे से उठने वाली दुर्गंध लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन कूड़े के उचित निस्तारण की व्यवस्था न होने से पूरी योजना पर सवाल खड़े हो रहे हैं। -बलजीत सिंह, डीएवी रोड



