स्पोर्ट्स क्लब जालंधर ने कल्याणी क्रिकेट क्लब जयपुर को 6 विकेट से हराया

भास्कर न्यूज | जालंधर स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में 14वीं पुलिस शहीद स्मारक नॉर्थ जोन टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप में स्पोर्ट्स क्लब जालंधर वर्सेज कल्याणी क्रिकेट क्लब जयपुर टीम के बीच मैच खेला गया। जालंधर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जयपुर की टीम ने 18 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए, गेंदबाजी करते हुए जालंधर की तरफ से कार्तिक चड्ढा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल की। टीम के मुख्य स्कोरर सिद्धांत रहे जिन्होंने 28 गेंदों में 3 चौकों की मदद से सर्वाधिक 26 रन और कुणाल ने 13 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पोर्ट्स क्लब जालंधर की टीम ने महज 14.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 124 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवेन ने 38 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 4 छक्कों की मदद से 72 तो जगजीत ने 22 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 25 रन बनाए और टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। शिवेन मैन ऑफ द मैच रहे। टीम का विकास चड्ढा, अजय जोशी, चंदर शेखर, असित सत्यवान, सुरेश गुप्ता, राजेश्वर राणा, विजय चावला ने उत्साह बढ़ाया।