जालंधर | खेल उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को चोरी की वारदात के शिकार हुए किराना व्यापारी के साथ मुलाकात की। मंडी रोड पर पर भी बीती रात व्यापारी की दुकान में बड़ी चोरी हुई। पुरुषोत्तम लाल विश्वनाथ के मालिक विनय गुप्ता ने ट्रेडर्स फोरम के संस्थापक सदस्यों कारोबारी नेता रविंद्र धीर, अरुण बजाज, विपिन प्रिंजा और राजेंद्र चतरथ इत्यादि को बताया कि चोर गिरोह द्वारा दुकान में चोरी करने के कुछ मिनट बाद दोबारा फिर दुकान को निशाना बनाया गया। संघ ने बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।



