नववर्ष पर श्री सुखमनी साहिब का पाठ किया

जालंधर| नए साल के मौके पर डीसी अॉफिस इंप्लाइज एसोसिएशन की तरफ से श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल की अगुवाई में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में एडीसी जनरल अमनिंदर कौर बराड़, जीए रोहित जिंदल, मुख्यमंत्री फील्ड अफसर नवदीप सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर आशा रानी सुपरिंटेडेंट ग्रेड, तेजिंदर नगल स्टेट प्रधान, पवन कुमार वर्मा जिला प्रधान, शिशब अरोड़ा जनरल सेक्रेटरी, दविंदर पाल सिंह, मुनीष सैनी, जतिंदर कुमार, बलविंदर कौर, गुरशरन प्रीत कौर, सुमन रानी स्टेनो, सुखजीत कौर स्टेनो मौजूद रहे।