कला मिलनी में दिखी सन्नी देओल की मिमिक्री, कविता, नाटक का रंग, दर्शकों ने लिया आनंद
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
भास्कर न्यूज | जालंधर देशभगत यादगार हॉल में नए साल के उपलक्ष्य पर कला मिलनी कार्यक्रम करवाया गया। इसमें विभिन्न कलाकारों ने मिमिक्री, नाटक, शायरी आदि पेश की। विशाल ने मिमिक्री से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अलग-अलग बॉलीवुड कलाकारों के संवाद बोलकर दर्शकों को खूब हंसाया। उनकी सनी देओल और अमरीश पुरी पर की गई मिमिक्री सबसे ज्यादा पसंद की गई। इसके बाद वैभवी ने खुद की लिखी कविताएं सुनाईं। वैभवी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने से कलाकारों को अच्छा मंच मिलता है और उनकी कला को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। राजेश ने नाटकीय संवाद प्रस्तुत किए। उन्होंने भगत सिंह से जुड़े सामाजिक मुद्दों को अपनी प्रस्तुति के माध्यम से दर्शाया, जिसे देखकर पूरा माहौल गंभीर हो गया। इसके बाद जोरावर सिंह ने अपनी मिमिक्री से दर्शकों को खूब हंसाया। उन्होंने गायक कंवर ग्रेवाल की नकल की। इसी के साथ ही बिना किसी वाद्य यंत्र के मुंह से अलग-अलग वाद्य यंत्रों की आवाज निकालकर सभी को हैरान कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था के जनरल सेक्रेटरी गुरिंदर सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से कलाकारों को एक-दूसरे से जुड़ने का अवसर मिलता है। उन्हें कला के बारे में और जानने का एक्सपोजर मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मददगार होते हैं।



