ट्रैक पर ईंटों से लदी ट्रॉली का एक्सल टूटा, डेढ़ घंटा बंद रहा फाटक
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
भास्कर न्यूज | जालंधर शहर के टांडा फाटक पर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे ईंटों से लदी ओवरलोडेड ट्रॉली का एक्सल रेलवे ट्रैक के ऊपर टूट गया। इसके चलते रेल और सड़क यातायात ठप हो गए। ट्रॉली चालक लगभग 5,000 ईंटें मोगा से लाकर जालंधर के पठानकोट चौक की ओर जा रहा था कि एक्सल टूट गया। इसके बाद 60-70 लोगों ने एक साथ ट्रॉली को धक्का देकर ट्रैक से हटाने की कोशिश की, लेकिन ट्रॉली हिली तक नहीं। फाटक के गेटमैन ने सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी तो सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे लाइन करीब डेढ़ घंटा बंद रखी गई। फाटक बंद किए जाने से ट्रैक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पहले लेबर बुलाकर ईंटें उतारने का काम शुरू किया गया, लेकिन फिर ट्रॉली चालक ने क्रेन मंगवाकर ट्रॉली को सड़क के किनारे पहुंचाया। इसके बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हो सका। इस दौरान यात्री परेशान रहे। सीआर पीएफ और रेलवे की टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।



