बीबियों ने कथा-विचारों से संगत को गुरु चरणों से जोड़ा

भास्कर न्यूज | जालंधर गुरुद्वारा दोआबा श्री गुरु सिंह सभा चौक, अड्डा होशियारपुर में आगमन पर्व के संबंध में गुरमत समागम करवाया गया। इस दौरान अमृत वेले से दोपहर तक दीवान सजाए गए। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के उपरांत भाई जोरावर सिंह, भाई अजमेर सिंह, भाई पवनीत सिंह, भाई गुरपाल सिंह, स्त्री सत्संग सभा, बीबी भानी जी सेवा सोसाइटी तथा बेबे नानकी जी सेवा सोसाइटी की बीबियों द्वारा गुरबाणी कीर्तन और कथा-विचारों के माध्यम से संगत को गुरबाणी और गुरु इतिहास से जोड़ा गया। समागम में दिनेश ढल्ल ने विशेष रूप से हाजिरी भरी। समागम में प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह हीरा भाटिया, प्रधान अमृतपाल सिंह भाटिया, जनरल सचिव मक्खन सिंह, सरदारा सिंह मक्कड़, दीदार सिंह विरदी, सतबीर सिंह बाबा, बूटा सिंह भाटिया, जोगिंदर सिंह, मन मोहिंदर सिंह संदल, सुरिंदर कौर, हरजिंदर कौर, परमिंदर कौर मक्कड़ तथा बीबी रुपिंदर कौर भाटिया भी मौजूद रही।