भक्तों ने निभाई लंगर की सेवा

जालंधर| प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम थापरां मोहल्ला के सदस्यों की ओर से माईहीरां गेट रोड पर 50 से अधिक जरूरतमंद लोगों को शूज व गर्म वस्त्र बांटे गए। साथ ही लंगर लगाकर सेवा निभाई। संस्था के मुख्य सेवादार गौरव थापर ने कहा कि "असली नववर्ष वही है, जब हम किसी के जीवन में बदलाव ला सकें। कड़ाके की ठंड में नंगे पैर चलना अत्यंत कष्टदायक होता है, इसीलिए हमने इस वर्ष खुशियां बांटने का यह तरीका चुना।