भास्कर न्यूज | जालंधर गुलमोहर सिटी स्थित मां बगलामुखी धाम में भक्तों ने नए साल पर हवन करवाया। ब्राह्मणों ने मुख्य यजमान समीर कपूर से पूजन के बाद हवन-कुंड में आहुतियां डलवाईं।धाम के प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज ने कहा कि नए साल पर हमारा सबसे बड़ा संकल्प बाहरी दुनिया की चकाचौंध और भौतिक उपलब्धियों की अंधी दौड़ में न फंसकर आंतरिक उजास की ओर कदम बढ़ाने की ओर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में हमने गैजेट्स, सुख-सुविधाएं और सामाजिक प्रतिष्ठा तो हासिल कर ली, लेकिन मानसिक शांति और आत्मिक संतोष कहीं पीछे छूट गया। अक्सर हम अपनी सफलता का आंकलन बैंक बैलेंस, पदोन्नति या सोशल मीडिया पर मिलने वाली प्रशंसा से करते हैं। ये बाहरी उपलब्धियां क्षणिक सुख तो दे सकती हैं, लेकिन जीवन की गहरी सार्थकता केवल आंतरिक उजास से ही संभव है। बाहरी दुनिया की प्रतिस्पर्धा तनाव और चिंता को जन्म देती है। उन्होंने कहा कि जो कुछ हमारे पास है, उसके लिए ईश्वर का आभारी होना सीखें। प्रतिदिन रात को सोने से पहले उन तीन बातों को लिखें जिनके लिए आप ईश्वर या प्रकृति के प्रति कृतज्ञ हैं। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि तकनीक का उपयोग करें, लेकिन उसके गुलाम न बनें। यहां श्वेता भारद्वाज, राकेश प्रभाकर, पूनम प्रभाकर, सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप, दिनेश सेठ, सौरभ भाटिया समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।



