रोड सेफ्टी कमेटी की मीटिंग में उठेगा बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल और जानलेवा सड़कों का मुद्दा

भास्कर न्यूज | जालंधर सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के लिए तोड़ी गई सड़कों के निर्माण में देरी हो रही है। इस कारण कपूरथला रोड, नकोदर रोड और श्री गुरु तेग बहादुर नगर रोड कच्ची है। दूसरी तरफ सड़क निर्माण में देरी के कारण बस स्टैंड क्षेत्र की सर्विस रोड की हालत खराब है। जिला रोड सेफ्टी कमेटी की मीटिंग में 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे डीसी दफ्तर के कॉन्फ्रेंस रूम में टूटी सड़कों के कारण रोड सेफ्टी की दिक्कतों को लेकर चर्चा होगी। रोड सेफ्टी कमेटी का एजेंडा तय कर दिया गया है, जिस पर विचार विमर्श किया जाना है। इस एजेंडे में 9 बिंदू होंगे। इनमें टूटी सड़कों के अलावा खराब ट्रैफिक सिग्नल और आवारा पशुओं के कारण हादसों के दर को लेकर मेंबर मुद्दा रखेंगे। मीटिंग में ट्रैफिक मैनेजमेंट से जुड़े नगर निगम, पुलिस, नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग सहित तमाम पब्लिक मेंबरों को बुलाया गया है। मीटिंग में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 52 है। जिक्रयोग है कि मीटिंग उस समय हो रही है, जब रोड सेफ्टी मंथ चल रहा है। जालंधर में सड़क सुरक्षा में नगर निगम क्षेत्र की टूटी सड़कों तथा नेशनल हाईवे अथॉरिटी के क्षेत्र की मुख्य रोड की खराब हालत बड़ा मुद्दा है। रोड सेफ्टी कमेटी की मीटिंग में पूर्व में पीएपी चौक में लम्मा पिंड की तरफ डायरेक्ट अप्रोच रोड बनाने का मामला उठा था। इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है, मगर विधिपुर फाटक से लेकर परागपुर तक पर खुला बरसाती नाला, बंद रोड लाइट तथा रिफ्लेक्टर इत्यादि की कमी का मामला रोड सेफ्टी कमेटी के मेंबर उठाएंगे। नेशनल हाईवे पर ट्रांसपोर्ट नगर के सामने सड़क भी खराब है और गलत तरीके से लगने वाली सब्जी मंडी के कारण ट्रैफिक में बड़ा खतरा है। यह इलाका उद्योग, रिहायशी इलाकों तथा बाजरो पर केंद्रित है। इसे भी एजेंडा में शामिल किया गया है। .सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी : स्कूली वाहनों की सुरक्षा नीति की समीक्षा। .सड़क दुर्घटनाएं : दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण। . यातायात नियमों का उल्लंघन : ओवरलोडिंग, ओवरहाइट, ओवरस्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव और कम उम्र में ड्राइविंग पर चर्चा होगी। .अतिक्रमण और मरम्मत : सड़कों से अवैध कब्जे हटाना और टूटी सड़कों की मरम्मत करना। . जागरूकता : स्कूल-कॉलेज के छात्रों को ट्रैफिक साइन बोर्ड के प्रति जागरूक करना। .ब्लैक स्पॉट्स : दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान करना और उन्हें ठीक करने की कार्रवाई। .यातायात समस्या क्षेत्र : आदमपुर, भोगपुर, किशनगढ़, ट्रांसपोर्ट नगर और अर्बन एस्टेट में बंद ट्रैफिक सिग्नल्स पर चर्चा। .हिट एंड रन : लंबित ‘हिट एंड रन' मामलों पर चर्चा होगी। इनकी मुआवजे की फाइलों का प्रोेसेस धीमा। .सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों के मुद्दा उठेगा।