एडवांस मांगा, मना करने पर युवक ने हमला किया:ईश्वर नगर में ठेकेदार से तीन सौ मांगने पर गेट पर दातर मारे,पुलिस जांच में जुटी

जालंधर।जालंधर के ईश्वर नगर इलाके में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब नशे की हालत में एक युवक ने एक परिवार के घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला करने की कोशिश की। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पीड़ित परिवार और मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी युवक पहले उनके यहां काम करता था और पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को आरोपी नशे में धुत होकर घर के बाहर पहुंचा और गालियां देने लगा। स्थिति बिगड़ती देख परिवार की महिला ने किसी अनहोनी से बचने के लिए घर का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बावजूद आरोपी युवक ने दातर (तेजधार हथियार) निकाल लिया और दरवाजे के बाहर हंगामा करता रहा। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह युवक को काबू में किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर समय रहते आरोपी को न पकड़ा जाता तो बड़ी वारदात हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी युवक नशे के कारोबार से भी जुड़ा बताया जा रहा है और पहले भी पैसों को लेकर धमकियां दे चुका था। घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए। परिजनों का आरोप है कि आरोपी एडवांस पैसे मांग रहा था और मना करने पर हिंसक हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि तथ्यों के आधार पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं इलाके के लोगों ने प्रशासन से नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाए, तो भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।