भास्कर न्यूज | जालंधर गांव भगवानपुर में चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के गहने, नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित मकान मालिक अमृत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 31 दिसंबर को अपने परिवार के साथ किसी निजी काम से बाहर गए थे। जब शुक्रवार तड़के वापस लौटे, तो मेन गेट और अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए थे और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोरों ने बड़ी ही सफाई से अलमारियों के लॉकर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित के अनुसार, चोर घर से लाखों रुपए की कीमत के सोने के गहने, 80 हजार रुपए कैश, दो कीमती घड़ियां और दो मोबाइल फोन, दो नामी कंपनियों के महंगे बैग चुराकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना लांबड़ा की पुलिस टीम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि गांव और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।



