गाड़ियां चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कबाड़ी भी नामजद
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
भास्कर न्यूज | जालंधर भार्गव कैंप थाने की पुलिस ने टू-व्हीलर चोरी करने वाले शातिर गिरोह के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल, एक्टिवा और भारी मात्रा में वाहनों के पार्ट्स बरामद किए हैं। लूट की घटना का खुलासा 27 दिसंबर को हुआ, जब मॉडल हाउस स्थित भार्गव नगर निवासी शुभम की मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे अनुज अरोड़ा को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। सूचना मिलने पर एएसआई जरमनजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर अनुज को हिरासत में लिया और मामला दर्ज किया। अनुज से पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों पर शिकंजा कसा। 28 दिसंबर को गुरप्रीत सिंह और 29 दिसंबर को आशु कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा बरामद की हैं। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी वाहन चोरी करने के बाद उनके पुर्जे अलग कर कपूरथला के रंजीत सिंह उर्फ काका कबाड़िया को बेच देते थे। इंस्पेक्टर मोहन सिंह ने बताया कि कबाड़ी रंजीत सिंह को भी केस में नामजद कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।



