नववर्ष पर एयरपोर्ट पर यात्रियों का तिलक लगाकर पारंपरिक स्वागत

जालंधर | नववर्ष के अवसर पर आदमपुर एयरपोर्ट पर भारतीय सभ्यता और संस्कृति के अनुरूप यात्रियों का पारंपरिक तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस सांस्कृतिक पहल से एयरपोर्ट परिसर में भारतीय संस्कारों की गरिमा और अतिथि-सत्कार की परंपरा का सुंदर दृश्य देखने को मिला। यात्रियों ने इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए इसे यादगार अनुभव बताया। कई यात्रियों ने कहा कि इस तरह के स्वागत से उन्हें घर जैसा अपनत्व महसूस हुआ। इस अवसर पर एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना और यात्रियों को सकारात्मक व आत्मीय अनुभव प्रदान करना है। कार्यक्रम में आदमपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर पुष्पेंद्र कुमार निराला, अमित कुमार (एजीएम सिविल), सूरज यादव (मैनेजर इलेक्ट्रिकल), सूर्य प्रताप (जीएम ऑपरेशन), मोहन पनवर, डीएसपी जसवंत कौर, शुभम कपूर और करणवीर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।