जालंधर-अमृतसर हाईवे पर दो सड़क हादसे, तेज रफ्तार कार और ट्रक की भिड़ंत, एक्टिवा चालक की टांग टूटी
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
भास्कर न्यूज | जालंधर जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात और सोमवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसों का मुख्य कारण वाहनों की अत्यधिक गति बताई जा रही है। मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया गया। पहला एक्सीडेंट लम्मा पिंड चौक के पास फ्लाईओवर के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर निवासी भूपिंदर सिंह अपनी कार से खन्ना की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह लम्मा पिंड चौक के पास पहुंचे, तभी उनके आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक कार को साइड मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही कार का संतुलन बिगड़ गया और वह बेकाबू होकर पहले ट्रक से टकराई और फिर डिवाइडर पर जा चढ़ी। टक्कर में कार चालक भूपिंदर सिंह को मामूली चोटें आईं, लेकिन हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर ट्रक और कार चालक के बीच जमकर हंगामा हुआ, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस और एसएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाकर स्थिति को काबू किया। दूसरी घटना बिधिपुर-लिद्दड़ां के पास सर्विस रोड पर हुई, जहां एक कार और एक्टिवा के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक्टिवा चालक जतिंदर कुमार (निवासी गुरु नानक पुरा) की टांग टूट गई, जबकि कार चालक अनमोल कालिया (निवासी शिव नगर) बाल-बाल बच गए। एसएसएफ के इंचार्ज शमशेर सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना दोनों वाहनों की तेज रफ्तार में होने के कारण हुईं। सर्विस रोड पर कार और एक्टिवा की आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। घायल जतिंदर कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।



