जालंधर में शादी में बाउंसर और वेटर में मारपीट:वेटरों पर महिला स्टाफ से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
जालंधर के फुलकारी पैलेस में शादी समारोह के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। यहां ड्यूटी पर तैनात बाउंसरों और पैलेस के बी-क्लास वेटरों के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि नशे में धुत कुछ वेटरों ने बाउंसरों के साथ काम कर रही महिला स्टाफ से छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया। जब बाउंसरों ने इसका विरोध किया तो मामला इतना बढ़ गया कि बाहर खड़े 15 से ज्यादा लोगों ने बाउंसर टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो बाउंसरों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक महिला बाउंसर भी घायल हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह बाउंसर अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं। पीड़ित बाउंसर का आरोप मीडिया को जानकारी देते हुए सिक्योरिटी सर्विस के संचालक प्रशांत भल्ला ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ फुलकारी पैलेस में ड्यूटी पर तैनात थे। उनकी टीम में 6 पुरुष और 4 महिला स्टाफ शामिल थे। इसी दौरान पैलेस के कुछ वेटर शराब के नशे में महिला स्टाफ पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने लगे। विरोध करने पर उन्हें धमकाया गया। प्रशांत भल्ला के मुताबिक, शादी समारोह खत्म होने के बाद जब उनकी टीम घर लौट रही थी, तभी पैलेस के बाहर पहले से मौजूद 15 से ज्यादा लोगों ने लाठियों और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान दो बाउंसरों के सिर फट गए, खुद प्रशांत भल्ला और एक महिला स्टाफ सदस्य भी घायल हो गईं। आरोप है कि महिला के साथ मारपीट की गई और गले से सोने की चेन भी छीन ली गई। हमलावरों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। पुलिस जांच में जुटी मामले को लेकर अड्डा सराय चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज समेत हर एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद जो भी आरोपी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।



