अंडर-14 इंटर-डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में विराज और इसरार बने स्टार:जालंधर ने होशियारपुर को 84 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
भास्कर न्यूज | जालंधरपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) द्वारा आयोजित अंडर-14 इंटर-डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में जालंधर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए होशियारपुर को 84 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। होशियारपुर में खेले गए इस मुकाबले में जालंधर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जालंधर की ओर से विराज निश्छल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 123 रन बनाए, जबकि कृष व मीनिया ने 57 रनों की अहम पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की शानदार साझेदारी की बदौलत जालंधर ने निर्धारित ओवरों में 218 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी होशियारपुर की टीम मोहम्मद इसरार की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी। इसरार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके, जिसके चलते होशियारपुर की पूरी टीम 134 रनों पर सिमट गई। इस जीत के बाद जालंधर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान संजीव कुमार, उपाध्यक्ष रंजन चोपड़ा, संयुक्त सचिव संजीव अंगरिश, कोषाध्यक्ष ऋषि राज शर्मा, पीसीए अपेक्स सदस्य अरमिंदर सिंह एवं चयनकर्ताओं ने कोच अजय कुमार और पूरी टीम को जीत की बधाई देते हुए सेमीफाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं।



