भास्कर न्यूज | जालंधर हंसराज महिला महाविद्यालय में नए साल का स्वागत यज्ञ के साथ किया गया। इसी दौरान जिन स्टाफ मेंबरों का जन्मदिन वर्तमान माह में था, उन्हें उपहार दिए गए। यहां प्रिंसीपल डॉ. एकता खोसला के अलावा जसबीर, अमनप्रीत कौर, सुखजीत, माली प्रेम कुमार तथा अधीक्षक पंकज ज्योति ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समापन शांति पाठ और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।



