हार्वर्ड एमयूएन में असिस्टेंट डायरेक्टर बने युवराज

जालंधर | गांव रेहाना जट्टां के होनहार युवक युवराज सिंह देओल को 8 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित हार्वर्ड मॉडल यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में चुना गया है। इसके साथ ही वह इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सोनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स कमेटी में भी अपनी सेवाएं देंगे। 19 वर्षीय युवराज वर्तमान में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कैम्ब्रिज इंटरनेशनल से प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि वह एलकेसी टेक्निकल कैंपस के डायरेक्टर डॉ. रमनदीप सिंह देओल के सुपुत्र हैं। गौरतलब है कि हार्वर्ड मॉडल यूनाइटेड नेशंस दुबई दुनिया की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंसों में से एक है, जिसमें एशिया, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों के छात्र भाग लेते हैं। इस वर्ष दुनियाभर से केवल 20 असिस्टेंट डायरेक्टर्स का चयन किया गया है, जिनमें युवराज सिंह देओल नॉर्थ इंडिया से एकमात्र प्रतिनिधि हैं और भारत से चुने गए चार प्रतिनिधियों में शामिल हैं। खास बात यह है कि असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में यह युवराज का लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। इस भूमिका में युवराज डेलीगेट्स का मार्गदर्शन करने, कमेटी की कार्यवाही को मॉडरेट करने तथा सोनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स कमेटी में कॉर्पोरेट गवर्नेंस, रणनीतिक निर्णय-निर्माण और वैश्विक व्यापार चुनौतियों पर संरचित चर्चा को सुचारु बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही वह सम्मेलन में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।