कपूरथला में किसान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग:0.30 व .32 बोर के 13 कारतूस के खोल बरामद, चुनावी रंजिश की आशंका

कपूरथला के लक्खन कलां गांव में देर रात एक किसान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने पूर्व अकाली दल (अमृतसर) नेता कश्मीर सिंह के भतीजे, दलजीत सिंह के घर को निशाना बनाया। रात करीब 10 बजे हुई इस 13 राउंड फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से 13 खाली खोल बरामद किए हैं। डीएसपी सब-डिवीजन शीतल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद खोलों में कुछ .30 बोर और कुछ .32 बोर के हैं। जांच के अनुसार, किसान दलजीत सिंह (पुत्र गुरमुख सिंह) का घर गांव से बाहर डेरे पर स्थित है। फायरिंग के दौरान कुछ गोलियां घर के मुख्य गेट और दीवार पर लगी हैं। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुरानी रंजिश में फायरिंग जिस घर पर हमला हुआ, वह गांव की कोऑपरेटिव सोसाइटी के कार्यालय के ठीक सामने स्थित है। घटनास्थल के समीप सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण पुलिस को हमलावरों की पहचान करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, अकाली दल (मान) के पूर्व जिला प्रधान जत्थेदार कश्मीर सिंह ने दावा किया है कि उनके भतीजे के घर पर हुई यह फायरिंग चुनावी रंजिश का परिणाम है। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस रंजिश सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर हमलावरों की तलाश कर रही है। फोटो से देखिए फायरिंग के चिह्न