कपूरथला में 5 हजार की रिश्वत लेता ASI अरेस्ट:एक मामले में मांगे थे रुपए, विजिलेंस ब्यूरो ने रंगेहाथ पकड़ा, चंडीगढ़ ले जाया गया
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
कपूरथला जिले के फगवाड़ा सब-डिवीजन में विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने वीरवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने सिटी थाना फगवाड़ा में तैनात एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह छापेमारी रात करीब 9 बजे के बाद की गई। विजिलेंस ब्यूरो की यह कार्रवाई डीएसपी जोगिंदरपाल के नेतृत्व में संपन्न हुई। गिरफ्तार किए गए एएसआई की पहचान सरबजीत सिंह के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी एएसआई ने एक गांव निवासी से जुड़े एक मामले को ठीक करने के बदले 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो को दी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी को चंडीगढ़ ले गई टीम गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की कार्रवाई काफी देर तक थाने के अंदर जारी रही। इसके उपरांत, विजिलेंस टीम आरोपी एएसआई को अपने साथ चंडीगढ़ ले गई। इस छापेमारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि, अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। संभावना है कि शुक्रवार दोपहर तक विजिलेंस विभाग इस संबंध में जानकारी साझा करेगा।



