2 बाइकों की टक्कर, सिर के ऊपर से गुजरा ट्रक:कपूरथला में युवक की 3 मीटर तक बिखरीं मांस-पेशियां, CCTV फुटेज आया सामने
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
कपूरथला में गुरुवार सुबह दो बाइकों की टक्कर हो गई। इसी दौरान पास से गुजर रहे ट्रक का पिछला टायर युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करीब 3 मीटर तक मांस-पेशियों के टुकड़े बिखर गए। वहीं हेलमेट पहले दूसरे युवक की जान बच गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हादसे की सूचना मिलते ही SSF टीम, पीसीआर और सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान गौरव के नाम से हुई, तो पुराना दाना मंडी कपूरथला का रहने वाला है। वह सुबह अपने काम पर घर से निकला था। पुलिस के अनुसार, दशमेश कॉलोनी निवासी हर्ष पंडित अपनी बाइक (PB-09 AN-4780) पर सर्कुलर रोड से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही गौरव की बाइक (PB-09 AR-0219) से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। 3 मीटर तक सिर की मांस-पेशियां बिखरीं हादसे क बाद हर्ष पंडित ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि गौरव बिना हेलमेट ही जा रहा था। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक का पिछला टायर गौरव के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिससे उसका सिर सड़क से चिपक गया और करीब 3 मीटर तक सिर की मांस-पेशियों के टुकड़े बिखर गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हेलमेट पहने युवक बच गया है।फिलहाल, पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और हादसे के कारणों की जांच जारी है। CCTV फुटेज में क्या दिख रहा.... इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया हे, जिसमें दो बाइकें आमने सामने से भिड़ती हुईं नजर आ रहीं है। दोनों पर एक-एक युवक सवार हैं। टक्कर के वक्त एक ट्रक पास से गुजरता है। जिससे सड़क पर गिरते ही एक युवक का सिर ट्रक के टायर के नीचे गया। इसके बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भा गया।



