कपूरथला में आधी रात में घर में घुसा चोर:आवाज सुनकर जागी महिला, शोर मचाने पर भागा, CCTV फुटेज आया सामने

कपूरथला के गांव चक्कोकी में एक घर में चोरी के इरादे से घुसे चोर को घरवालों के शोर मचाने पर भागना पड़ा। यह घटना रात के समय हुई और चोर की तस्वीरें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। गांव चक्कोकी निवासी गुरदीप सिंह की पत्नी जसकमलजीत कौर ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके पति और बच्चे विदेश में हैं। घटना की रात वह घर पर अकेली थीं, उनके साथ उनकी जेठानी या नौकरानी मौजूद थीं। रात करीब 11:30 बजे उन्हें छत से कुछ आवाजें सुनाई दीं। शोर मचाने पर भागे चोर जसकमलजीत कौर के अनुसार, आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई। उन्होंने देखा कि एक चोर उनके घर में घूम रहा था और कुछ बुदबुदा रहा था। जब उन्होंने शोर मचाया, तो चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। उसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं। मामले की जांच कर रही पुलिस जसकमलजीत कौर ने इस घटना की सूचना थाना ढिलवां पुलिस को दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोर को जल्द पकड़ने की मांग की है। थाना ढिलवां के एसएचओ दलविंदरबीर ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।