कपूरथला पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी पकड़े:4 पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद; दोनों पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज

कपूरथला में सीआईए स्टाफ ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चार अवैध पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है। एसपी डी प्रभजोत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इन गिरफ्तारियों से भविष्य में कई अपराधों को रोका जा सकेगा। एसपी डी प्रभजोत सिंह ने जानकारी दी कि एएसआई हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव अरियांवाल के पास से बॉबी को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर .32 बोर की दो देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी बॉबी जालंधर के रंधावा मसांडा का रहने वाला है। इसी कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने हरप्रीत सिंह उर्फ वीरू को भी काबू किया। हरप्रीत तरन तारन के पलासौर का निवासी है। उसके पास से भी .32 बोर की दो देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। दोनों के खिलाफ केस दर्ज दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर कपूरथला में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस को दो दिन का रिमांड मिला है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने ये अवैध हथियार कहां से प्राप्त किए और किन आपराधिक घटनाओं में इनका इस्तेमाल किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान और भी महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं। एसपी डी प्रभजोत सिंह ने यह भी बताया कि हालांकि आरोपियों पर यह पहला मामला दर्ज हुआ है, लेकिन उनके कई आपराधिक तत्वों से संपर्क होने की आशंका है।