कपूरथला में थार-स्विफ्ट की टक्कर:एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर घायल; मृतक बटाला का रहने वाला
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
कपूरथला में ढिलवां के पास अमृतसर जीटी रोड हाईवे पर स्विफ्ट और थार गाड़ी के बीच टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना गांव हंबोवाल के पास हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही थाना सुभानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कल देर शाम की है। सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. चिराग गुप्ता ने बताया कि आरसीएफ निवासी तेजिंदर सिंह पुत्र जगजीत सिंह को 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल कपूरथला लाया गया था। स्विफ्ट कार में सवार तेजिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक बटाला का रहने वाला डॉ. गुप्ता के अनुसार, तेजिंदर सिंह के साथ आए लोगों ने बताया कि थार सवार बटाला निवासी मनदीप सिंह पुत्र प्यारा सिंह की इस हादसे में मौत हो गई है। सुभानपुर पुलिस ने मनदीप सिंह के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। मामले की जांच कर रही पुलिस थाना सुभानपुर के एसएचओ विक्रमजीत सिंह ने जानकारी दी कि जांच अधिकारी एएसआई परमजीत सिंह परिजनों के बयान दर्ज कर रहे हैं। मनदीप सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।



