कपूरथला में मिला जम्मू-कश्मीर के युवक का शव:5 दिन से लापता, 15 दिन पहले आया, फैक्ट्री में काम मरने आया, साथी पर FIR

कपूरथला के गांव राजापुर के पास खेतों में शनिवार देर शाम एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। युवक जम्मू-कश्मीर के कठुआ का रहने वाला था और कपूरथला की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह 31 दिसंबर से लापता था। सूचना मिलने पर थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सब-डिवीजन शीतल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक युवक की पहचान कुलदीप कुमार (35 वर्ष) पुत्र जोगराज, निवासी कठुआ, जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। 31 दिसंबर में से था लापता जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता जोगराज ने बताया कि उनका बेटा कुलदीप कुमार लगभग 10-15 दिन पहले कपूरथला के गांव राजापुर स्थित बीडी एग्रो फूड फैक्ट्री में मजदूरी करने आया था। 30 दिसंबर को उनकी कुलदीप कुमार से फोन पर बात हुई थी, लेकिन 31 दिसंबर से उसका फोन बंद आ रहा था। इसके बाद जोगराज 1 जनवरी को अपने छोटे भाई दयाराम और अन्य गांव वालों के साथ बीडी एग्रो फूड राजापुर पहुंचे। वहां फैक्ट्री मालिक पुनीत गुप्ता से मिलने पर पता चला कि कुलदीप कुमार 31 दिसंबर की रात से कहीं गया हुआ है। साथी कर्मचारी से हुई थी बहस जांच में सामने आया कि 31 दिसंबर को कुलदीप कुमार की अपने एक साथी कर्मी सिंह के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी और उसी रात से कुलदीप कुमार गायब था। शिकायतकर्ता जोगराज ने बताया कि वे अपने रिश्तेदारों के साथ फैक्ट्री के पास अपने बेटे की तलाश कर रहे थे, तभी राजापुर के पास खेतों में लहूलुहान शव मिला, जो कुलदीप कुमार का था। डीएसपी सब-डिवीजन शीतल सिंह ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता जोगराज के बयान पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ हत्या की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।