कपूरथला में घर के बाहर से युवती लापता:फोन पर बात करने गई थी, अपहरण का आरोप; 5 पर FIR

पंजाब के कपूरथला जिले के गांव कला सिंघिया के पास से एक 18 वर्षीय युवती लापता हो गई है। युवती अपने ननिहाल के घर से मोबाइल पर बात करने बाहर गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। युवती की मां ने थाना सदर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने भुलत्थ क्षेत्र के एक परिवार पर अपनी बेटी का अपहरण कर उसे अज्ञात स्थान पर छिपाने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर, थाना सदर पुलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। जांच अधिकारी एएसआई बलवंत सिंह ने इसकी पुष्टि की है। मां के साथ ननिहाल में आई थी जालंधर के गोल्डन एवेन्यू की शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि वह हाल ही में अपनी बेटी के साथ गांव काला सिंघिया के पास अपने मायके गई थी। देर शाम उसकी बेटी मोबाइल पर बात करने के लिए घर से बाहर निकली, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। महिला ने आरोप लगाया है कि गांव बुल्लोवाल निवासी युवराज (पुत्र लखवीर सिंह), उसके पिता लखवीर सिंह, उसकी मां सोनी, उसकी बहन दीपू और उसके मामा अमरीक सिंह ने उसकी बेटी का अपहरण कर उसे कहीं छिपा रखा है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने महिला की शिकायत पर सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) और 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआई बलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पारिवारिक सूत्रों से मालूम हुआ है कि उक्त आरोपी युवक ने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर युवती से पहले दोस्ती की और उसको बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया है।