कपूरथला में लापता युवक का शव बरामद:दो दिन पहले घर से निकला, चर्च जाने की बात कही, बहन से मिलने आया था

पंजाब के कपूरथला में कांजली रोड स्थित सुख सागर कॉलोनी के पास खेतों से एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की पहचान नडाली निवासी सागर पुत्र सुरिंदरपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, युवक सागर पिछले दो दिनों से लापता था। परिजनों के अनुसार, वह अपनी बहन के गांव डोल से बस द्वारा कपूरथला आया था और चर्च जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने सागर का कोई सुराग न मिलने पर सिटी पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया सिटी थाना पुलिस को सूचना मिलने पर एएसआई बलदेव सिंह के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुख सागर कॉलोनी के पास खेतों से शव को कब्जे में लिया और जांच के दौरान उसकी पहचान सागर के रूप में की। एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कपूरथला सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस फिलहाल मौत के कारणों की जांच कर रही है और सभी पहलुओं से मामले की पड़ताल की जा रही है।