पंजाब में महिला की गोली मारकर हत्या:कपूरथला में 2 बाइकों पर आए बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग की, पति-बेटा विदेश में

पंजाब के कपूरथला में शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे गोली मारकर महिला की हत्या कर दी गई। दो बाइकों पर आए बदमाशों ने करीब 4 राउंड फायरिंग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतका की पहचान हेमप्रीत कौर निवासी सीनपुरा (कपूरथला) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह एक महीने पहले ही विदेश से लौटी थी। उनके पति और बेटा विदेश में ही रहते हैं। मामले की जांच कर रही पुलिस एसएसपी गौरव तुरा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। फायरिंग के कारणों का पता लगा रहे हैं। पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है। हम खबर को अपडेट कर रहे हैं...