कपूरथला में 4000 पेटी शराब को बुलडोजर से किया नष्ट:2018 में की गई थी जब्त, कोर्ट के आदेश पर पुलिस की कार्रवाई
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
कपूरथला जिले के तलवंडी चौधरियां थाने में वर्ष 2018 में जब्त की गई 4000 पेटी शराब को नष्ट कर दिया गया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई। बता दे कि यह शराब तलवंडी चौधरियां पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत एक बड़े ऑपरेशन के दौरान बरामद की थी। यह मामला एफआईआर नंबर 61/2018 के तहत दर्ज किया गया था। एसपी प्रभजोत सिंह ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेशों का पालन करते हुए, पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में इस शराब को नष्ट किया। आगे भी जारी रहेंगे ऐसे ऑपरेशन एसपी प्रभजोत सिंह ने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत ऐसे ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे। भविष्य में भी अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून तोड़ने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन लोगों को नशे से दूर रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। एसपी ने लोगों से की अपील एसपी प्रभजोत सिंह ने लोगों से नशे तस्करों के बारे में जानकारी देने की अपील की। उन्होंने बताया कि तस्करों की जानकारी देने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी



