कपूरथला में AAP नेता पर FIR की मांग:आपत्तिजनक शब्द बोलने का आरोप; वाल्मीकि समाज का शहर बंद का ऐलान

पंजाब के कपूरथला में वाल्मीकि समाज के विभिन्न संगठनों ने 6 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शहर बंद का आह्वान किया है। समाज के नेता चरणजीत सिंह हंस ने बताया कि यह बंद आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता मंजू राणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किया जा रहा है। हंस ने बताया कि पिछले वर्ष मंसूरवाल स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर के पास मंजू राणा ने समाज के कुछ लोगों के लिए कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे समाज के लोगों में रोष है। इसी के विरोध में 6 जनवरी को कपूरथला शहर के सभी बाजारों और अन्य संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी चरणजीत सिंह हंस ने सभी दुकानदारों से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाजार बंद रखने की अपील की है। हालांकि, इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। जिन निजी स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, उन्हें भी इस बंद से छूट दी जाएगी। वाल्मीकि समाज के नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। डीएसपी सब-डिवीजन शीतल सिंह ने बताया कि वाल्मीकि समाज के नेताओं से बातचीत चल रही है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि शहर के लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल पूरी तरह से तैनात रहेगा।